🎉 Get free shipping every day by subscribing to our newsletter

Hard Work , कठोर परिश्रम

जीवन में कुछ बनना है ,

n

कुछ कर दिखाना है,

n

तो परिश्रम करना होगा,

n

और अपनी लग्न और मेहनत से,

n

अपनी मंजिल को पाना होगा,

n

क्योंकि परिश्रम बिना जीवन व्यर्थ है,

n

क्योंकि बिन मेहनत न मिले फल,

n

न ही कोई मंजिल।

nn

Pinki khandelwal

nn


कहते है की सिर्फ परिश्रम ही काफ़ी है,

n

अगर

n

ये काफी होता तो हर कोई आज ऊंचाईयो को ना छू रहा होता,

n

लेकिन

n

सिर्फ परिश्रम ही काफी नहीं है,

n

निरंतर “कठौर परिश्रम” और तप ही कुछ बड़ा हासिल करने के लिए सर्वप्रथम एवम सर्वश्रेष्ठ मार्ग है।

n


सपने देखने से न रोक खुदको तू,

n

सपने अब; मत छोड़ तू,

n

सपने पाने के हर मोड़ पे तू बस चल पड़ ना रुक;

n

अब बस दौड़ तू,

n

नसीब तेरा भी बदलेगा कभी; करके “कठौर परिश्रम”,

n

टूटे हुए सपने भी होंगे एक दिन पूरे; अगर बनाए रखा तूने उन सपनों को सच करने का खुदमे दम।

nn

पियूष तंवर

n

Insta I’d – @thanwarpiyush

nnn


सपने देखने पर नहीं

n

मेहनत पर कर विश्वास तू l

n

रास्ते पर नहीं,

n

मंजिल पर कर विश्वास तूl

n

माना कि परिश्रम करने वालों पर

n

लाख मुसीबतें आती है l

n

लेकिन मंजिल दूर नहीं उनके लिए,

n

देख !फिर किस्मत क्या रंग लाती है|

n

‘परिश्रम’ करने वालों पर पूरी कायनात ही मेहरबान है,

n

यही तुम्हारा संघर्ष, कर्म और आत्मसम्मान है l

n

insta id – shailja viyappu

nn


हर कालखंड में

n

सफलता का महत्वपूर्ण स्तंभ

n

कठोर परिश्रम।

n

अनुभव की ईट

n

कठोर परिश्रम की रेत

n

बनाती सुखद जीवन की इमारत।

n

जुगनू से जगमग नभ में तारों सा चमकना।

n

कठोर परिश्रम ही मरुधन

n

जीवन का यह अटल सत्य।

n

प्रकृति के शिखर को छूने का

n

एकमात्र ब्रह्मास्त्र।

nn

Arti Bais

n

bais_arti Instagram ID

nn


“मंज़िल दूर हैं चुनौतियों से भड़ी,

n

कठिन परिश्रम से उम्मीद कि सीढ़ी बने हैं खड़ी,

n

चल के गिरना गिर के सम्हलना सीख हैं बड़ी,

n

कठिन परिश्रम ही पार करेगी मुश्किल की घड़ी,

n

रुक ना नहीं परिश्रम के भय से,

n

क्युकी जो मंज़िल हैं आसमान को बनाते,

n

वह उसकी ऊंचाइयों से नहीं हैं डरते।”

nn

Moumita Chakraborty

n

Insta I’d – Moumitac567

nnn


परिश्रम करके पाना है शिक्षा,

n

मूर्ख बन के नहीं मांगनी हैं भिक्षा

n

उठाकर सिर चलना है,

n

नहीं किसी के भीख पर पलना है

n

दुनिया में पहचान होगा अपना

n

हमारे जैसे बनने को,

n

लोग रखेंगे सपना

nnnn

परिश्रम से ही इंसान प्रयास करके

n

इंसान कबील बनता है

n

संसार में तभी तो काम्याबी

n

इंसान के करीब आती है ब्रहमांड में ।

n

Harshita Saha

n

Insta id __harsh.ita_6301__

nn


கடின உழைப்பை விதைத்தால்… வெற்றியை பலனாக அறுவடை செய்யலாம்

nn

Translation:- You can get the fruits of success if you plant hard work

nn

Bharathi Manikandan Insta I’d bharu-barbie

nn


इतना चले हो तो थोड़ा और चल लेना

n

खुद से उम्मीदें थोड़ी और ज्यादा करना

n

ये तो तय है की मिलेगी मंजिल

n

मेहनत इतनी की है तो थोड़ा

n

कठोर परिश्रम भी कर लेना

nn

Sakshi chauhan

n

Insta_id

n

sakshichauhan 3780

nn


In the world of distress

n

Hardwork is the key to success.

n

Don’t get flown away into easy success

n

Hardwork is the only true success.

nn

Tushal Chandra

n

Insta id- chandra_tushal

nn


जिंदगी एक रफ्तार से चलती ही रहेगी,

n

बिना राह के मंज़िल कैसे मिलेगी,

n

अगर तुम चाहते हो मंजिल तक जाना,

n

तो बस एक ही राह को अपनाना,

n

खुदको भरलो जोश से और लगाओ पूरा दम,

n

उसका बस एक ही जरिया है कठौर परिश्रम,

n

जीवन की इस राह मे मुश्किलें तो आती हैं,

n

मेहनत और लगन हमे दूर तक ले जाती है,

n

क्यों तुम्हे रहता है ये आगे बढ़ने का डर,

n

कठौर परिश्रम कर देगा आसान ये डगर,

n

आगे बढ़ो बिना डरे अपने सपनो की ओर,

n

छू लो आसमां और बढ़े चलो मंज़िल की ओर।’

nn

अमिता पुनिया

n

Insta Id- amipunia

nn


ज़िंदगी एक अनकही कहानी है

n

मेहरूमियत को दूर करने

n

कठोर परिश्रम करने की हमने ठानी है

n

प्रतिकूलता से मजबूर होते नहीं सभी,

n

मुश्किल हालातों ने दोहराई ये अनमोल सीख पुरानी है

n

लकीरें हाल बताती नहीं किस्मत का

n

फिर से गिरना ,गिर कर उठना

n

परिणाम का निरंतर धेय्य ना करना

n

विपरीत परिस्थितियां आत्मबल की परिचायक हैं

n

कठोर परिश्रम वो साधन जो

n

मनुष्य को हर परिस्थिति में बनाती नायक है।

nn

अनुभूति झा

n

Insta id – j.anu

nn


कठिन परिश्रम से अपना मुकाम पाना है

n

जीवन की मुश्किलो को आसान बनना है

n

कलयुग के इस दौर मे आजकल कुछ भी ना सस्ता है

n

समझदारी और मेहनत ही सफल जिंदगी का रास्ता है

n

उठ खड़ा हो बंदे जो तेरा है तुझको ही पाना होगा

n

बिना मझधार की इस कश्ती को तुझको ही पार लगाना होगा

n


सफलता के लिए हर कदम चुनौती है

n

किस्मत के भरोसे ना सपनो कि सुबह होती है

n

कठिन परिश्रम सफलता की सीढ़ी है ये राह ना बिलकुल भी सीधी है

n

उठ चल कर मेहनत, भीड़ जा हालातो से

n

इस मुश्किल भरे दिन ओऱ शांत ऱातो से

n

इस कशमकश से तुझको ही गुजरना होगा

n

इन हालातो मे खुद को साबित करना होगा

nn

दीपिका लाखवान

nn


ये परिश्रम जिदंगी के पौधे का पानी है,

n

ये सफलता और पहचान की इमारती ईंट है,

n

ये वो कस्ती है जिसके सहारे, सपनों का किनारा मिलता है,

n

ये वो रेलगाड़ी है, जो आशाओं को हकीकत के स्टेशन पर पहुंचाती है,

n

और ये वो लहर है, जो ताउम्र चट्टानों और पत्थरों से गुजरकर, जिंदगी-ए-दरिया पार कराती है।

nn


तू परिश्रम से आखिर डरता क्यों है?

n

बिना इसके भला मिलता क्या है?

n

बिना चोट के हीरा चमकता कहां है?

n

बिना थाप के मटका बनता कहां है?

n

तू तो मामूली इंसान ठहरा,

n

यहां तो सूरज को भी जलना पड़ता है,

n

और धरती को भी घूमना पड़ता है।

nn

Priya Nischal

n

Insta id – @priyaa.nischal

nn


काबिल इंसान की बुनियाद आज सिर्फ,

n

प्रतिभा और कठोर परिश्रम नहीं,

n

पहचान की पहुंच और श्रृंगार हैं।

nn

Krutika.K. Halankar

n

Instagram: _miss._.ambivert_

nn


To be hardworking is important. Hard work brings permanent success in a person’s life. Hard work is like the other name of not giving up in life. Hard work requires dedication which results in success and happiness in a person’s life. A hardworking person is always determined, dedicated and honest towards achieving his dreams.

nn

Drishti

n

Insta I’d – drishti_2228

nnnn

#quotesession

n

#writeandchill

n

#quotesforsuccess

n

#quotesforlife

n

#hustle

SHARE THIS :
COMMENT

Post a Comments

A lectus ac pulvinar tincidunt accumsan. Ullamcorper dolor at lectus ac, sed facilisis hac. Molestie aliquam ut blandit nibh vulputate lectus in sit. Egestas in dolor dui purus tincidunt eget cras nisl est aliquam ut blandit nibh vulputate lectus ullamcorper.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *