जीवन में कुछ बनना है ,
n
कुछ कर दिखाना है,
n
तो परिश्रम करना होगा,
n
और अपनी लग्न और मेहनत से,
n
अपनी मंजिल को पाना होगा,
n
क्योंकि परिश्रम बिना जीवन व्यर्थ है,
n
क्योंकि बिन मेहनत न मिले फल,
n
न ही कोई मंजिल।
nn
Pinki khandelwal
nn
कहते है की सिर्फ परिश्रम ही काफ़ी है,
n
अगर
n
ये काफी होता तो हर कोई आज ऊंचाईयो को ना छू रहा होता,
n
लेकिन
n
सिर्फ परिश्रम ही काफी नहीं है,
n
निरंतर “कठौर परिश्रम” और तप ही कुछ बड़ा हासिल करने के लिए सर्वप्रथम एवम सर्वश्रेष्ठ मार्ग है।
n
सपने देखने से न रोक खुदको तू,
n
सपने अब; मत छोड़ तू,
n
सपने पाने के हर मोड़ पे तू बस चल पड़ ना रुक;
n
अब बस दौड़ तू,
n
नसीब तेरा भी बदलेगा कभी; करके “कठौर परिश्रम”,
n
टूटे हुए सपने भी होंगे एक दिन पूरे; अगर बनाए रखा तूने उन सपनों को सच करने का खुदमे दम।
nn
पियूष तंवर
n
Insta I’d – @thanwarpiyush
nnn
सपने देखने पर नहीं
n
मेहनत पर कर विश्वास तू l
n
रास्ते पर नहीं,
n
मंजिल पर कर विश्वास तूl
n
माना कि परिश्रम करने वालों पर
n
लाख मुसीबतें आती है l
n
लेकिन मंजिल दूर नहीं उनके लिए,
n
देख !फिर किस्मत क्या रंग लाती है|
n
‘परिश्रम’ करने वालों पर पूरी कायनात ही मेहरबान है,
n
यही तुम्हारा संघर्ष, कर्म और आत्मसम्मान है l
n
insta id – shailja viyappu
nn
हर कालखंड में
n
सफलता का महत्वपूर्ण स्तंभ
n
कठोर परिश्रम।
n
अनुभव की ईट
n
कठोर परिश्रम की रेत
n
बनाती सुखद जीवन की इमारत।
n
जुगनू से जगमग नभ में तारों सा चमकना।
n
कठोर परिश्रम ही मरुधन
n
जीवन का यह अटल सत्य।
n
प्रकृति के शिखर को छूने का
n
एकमात्र ब्रह्मास्त्र।
nn
Arti Bais
n
bais_arti Instagram ID
nn
“मंज़िल दूर हैं चुनौतियों से भड़ी,
n
कठिन परिश्रम से उम्मीद कि सीढ़ी बने हैं खड़ी,
n
चल के गिरना गिर के सम्हलना सीख हैं बड़ी,
n
कठिन परिश्रम ही पार करेगी मुश्किल की घड़ी,
n
रुक ना नहीं परिश्रम के भय से,
n
क्युकी जो मंज़िल हैं आसमान को बनाते,
n
वह उसकी ऊंचाइयों से नहीं हैं डरते।”
nn
Moumita Chakraborty
n
Insta I’d – Moumitac567
nnn
परिश्रम करके पाना है शिक्षा,
n
मूर्ख बन के नहीं मांगनी हैं भिक्षा
n
उठाकर सिर चलना है,
n
नहीं किसी के भीख पर पलना है
n
दुनिया में पहचान होगा अपना
n
हमारे जैसे बनने को,
n
लोग रखेंगे सपना
nnnn
परिश्रम से ही इंसान प्रयास करके
n
इंसान कबील बनता है
n
संसार में तभी तो काम्याबी
n
इंसान के करीब आती है ब्रहमांड में ।
n
Harshita Saha
n
Insta id __harsh.ita_6301__
nn
கடின உழைப்பை விதைத்தால்… வெற்றியை பலனாக அறுவடை செய்யலாம்
nn
Translation:- You can get the fruits of success if you plant hard work
nn
Bharathi Manikandan Insta I’d bharu-barbie
nn
इतना चले हो तो थोड़ा और चल लेना
n
खुद से उम्मीदें थोड़ी और ज्यादा करना
n
ये तो तय है की मिलेगी मंजिल
n
मेहनत इतनी की है तो थोड़ा
n
कठोर परिश्रम भी कर लेना
nn
Sakshi chauhan
n
Insta_id
n
sakshichauhan 3780
nn
In the world of distress
n
Hardwork is the key to success.
n
Don’t get flown away into easy success
n
Hardwork is the only true success.
nn
Tushal Chandra
n
Insta id- chandra_tushal
nn
जिंदगी एक रफ्तार से चलती ही रहेगी,
n
बिना राह के मंज़िल कैसे मिलेगी,
n
अगर तुम चाहते हो मंजिल तक जाना,
n
तो बस एक ही राह को अपनाना,
n
खुदको भरलो जोश से और लगाओ पूरा दम,
n
उसका बस एक ही जरिया है कठौर परिश्रम,
n
जीवन की इस राह मे मुश्किलें तो आती हैं,
n
मेहनत और लगन हमे दूर तक ले जाती है,
n
क्यों तुम्हे रहता है ये आगे बढ़ने का डर,
n
कठौर परिश्रम कर देगा आसान ये डगर,
n
आगे बढ़ो बिना डरे अपने सपनो की ओर,
n
छू लो आसमां और बढ़े चलो मंज़िल की ओर।’
nn
अमिता पुनिया
n
Insta Id- amipunia
nn
ज़िंदगी एक अनकही कहानी है
n
मेहरूमियत को दूर करने
n
कठोर परिश्रम करने की हमने ठानी है
n
प्रतिकूलता से मजबूर होते नहीं सभी,
n
मुश्किल हालातों ने दोहराई ये अनमोल सीख पुरानी है
n
लकीरें हाल बताती नहीं किस्मत का
n
फिर से गिरना ,गिर कर उठना
n
परिणाम का निरंतर धेय्य ना करना
n
विपरीत परिस्थितियां आत्मबल की परिचायक हैं
n
कठोर परिश्रम वो साधन जो
n
मनुष्य को हर परिस्थिति में बनाती नायक है।
nn
अनुभूति झा
n
Insta id – j.anu
nn
कठिन परिश्रम से अपना मुकाम पाना है
n
जीवन की मुश्किलो को आसान बनना है
n
कलयुग के इस दौर मे आजकल कुछ भी ना सस्ता है
n
समझदारी और मेहनत ही सफल जिंदगी का रास्ता है
n
उठ खड़ा हो बंदे जो तेरा है तुझको ही पाना होगा
n
बिना मझधार की इस कश्ती को तुझको ही पार लगाना होगा
n
सफलता के लिए हर कदम चुनौती है
n
किस्मत के भरोसे ना सपनो कि सुबह होती है
n
कठिन परिश्रम सफलता की सीढ़ी है ये राह ना बिलकुल भी सीधी है
n
उठ चल कर मेहनत, भीड़ जा हालातो से
n
इस मुश्किल भरे दिन ओऱ शांत ऱातो से
n
इस कशमकश से तुझको ही गुजरना होगा
n
इन हालातो मे खुद को साबित करना होगा
nn
दीपिका लाखवान
nn
ये परिश्रम जिदंगी के पौधे का पानी है,
n
ये सफलता और पहचान की इमारती ईंट है,
n
ये वो कस्ती है जिसके सहारे, सपनों का किनारा मिलता है,
n
ये वो रेलगाड़ी है, जो आशाओं को हकीकत के स्टेशन पर पहुंचाती है,
n
और ये वो लहर है, जो ताउम्र चट्टानों और पत्थरों से गुजरकर, जिंदगी-ए-दरिया पार कराती है।
nn
तू परिश्रम से आखिर डरता क्यों है?
n
बिना इसके भला मिलता क्या है?
n
बिना चोट के हीरा चमकता कहां है?
n
बिना थाप के मटका बनता कहां है?
n
तू तो मामूली इंसान ठहरा,
n
यहां तो सूरज को भी जलना पड़ता है,
n
और धरती को भी घूमना पड़ता है।
nn
Priya Nischal
n
Insta id – @priyaa.nischal
nn
काबिल इंसान की बुनियाद आज सिर्फ,
n
प्रतिभा और कठोर परिश्रम नहीं,
n
पहचान की पहुंच और श्रृंगार हैं।
nn
Krutika.K. Halankar
n
Instagram: _miss._.ambivert_
nn
To be hardworking is important. Hard work brings permanent success in a person’s life. Hard work is like the other name of not giving up in life. Hard work requires dedication which results in success and happiness in a person’s life. A hardworking person is always determined, dedicated and honest towards achieving his dreams.
nn
Drishti
n
Insta I’d – drishti_2228
nnnn
#quotesession
n
#writeandchill
n
#quotesforsuccess
n
#quotesforlife
n
#hustle