🎉 Get free shipping every day by subscribing to our newsletter

पर्यावरण हमारा है स्वच्छ रखना हमारा काम है

ठान लो तुम अगर पर्यावरण संरक्षण,

और बड़ी मात्रा में करो वृक्षारोपण,

तो रहेगी हरी भरी पृथ्वी हमारी,

जीवन का सच्चा मूल तुम अपनाओं,

हर व्यक्ति एक एक पेड लगाओ,

पृथ्वी है प्रकृति की अतुलनीय सुंदर रचना,

जिसको कर रहा हर व्यक्ति गंदा,

हो रहा प्रदुषण और घट रही ऑक्सीजन,

जीवन की पूंजी जो लग रही घरों में,

क्यो न उसका उपयोग करो वृक्ष लगाओ,

जन जन में पर्यावरण संरक्षण का मोल समझाओं,

रहो स्वस्थ और रखो पृथ्वी को स्वच्छ,

हरियाली लाओ हरे भरे वृक्ष लगाओ,

परिवार का करती पोषण देती संसाधन,

क्यों करते इतना तुम अत्याचार,

अरे नहीं रखोगे पर्यावरण का ध्यान,

तो कैसे भावी पीढ़ी का होगा विकास।

Pinki Khandelwal

SHARE THIS :
COMMENT

Post a Comments

A lectus ac pulvinar tincidunt accumsan. Ullamcorper dolor at lectus ac, sed facilisis hac. Molestie aliquam ut blandit nibh vulputate lectus in sit. Egestas in dolor dui purus tincidunt eget cras nisl est aliquam ut blandit nibh vulputate lectus ullamcorper.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *