🎉 Get free shipping every day by subscribing to our newsletter

बुद्ध शांति के प्रतीक

1.) महान अवतारी बुद्ध

n

कविता

n

बुद्धम शरणम् गच्छामि

n

धम्मय शरणम् गच्छामि

n

संघम शरणम् गच्छामि

n

गाँव लुंबिनी क्षत्रिय शाक्य कुल, इक्ष्वाकु वंश में अवतार लिये।

n

पिता शुद्धोधन,माता महामाया जन्मे,पालन गौतमी ने किये ।।

n

पूर्ण किये कारज पिता के, तब गौतम से सिद्धार्थ हुए ।

n

गुणों में श्रेष्ठ गुनी,बालकपन में महानता के कई परिचय दिये ।।

n

यशोधरा धर्मपत्नी, बेटा राहुल, घर बार छोड़ मोह त्याग किये।

n

अर्धरात्रि त्याग राजमहल, आत्म चिंतन हेतु वन को चल दिए ।।

n

वैराग्य, आत्मचिंतक, सत्य अहिंसा पथ के अनुगामी हुए ।

n

तृष्णा निवृत्ति का दे प्रभाग,बोधी वृक्ष तले महाज्ञान प्राप्त किये ।।

n

समता,परहित का पाठ पढा कर, सारनाथ में पहला उपदेश दिये ।

n

सत्य अहिंसा का पालन करवा कर,भिक्षुओं को ज्ञानमृतपान दिये

n

शीलपरम के संदेश दाता, सम्यक् आचरण, ज्ञान वितरित किये।

n

त्रिपिटक अमोल रत्नों से सब दुःख कारण निवारण किये ।

n

दिये चार सत्य जगत को सकल मानवता के उत्थान किये ।।

n

पंचव्रतों के प्रदाता करूणा भव साधना से इंद्रियां जीत लिये।

n

घृणा को प्रेम से जीतना, ऐसा संतुलित जीवन सीखा दिये ।।

n

अशोक का किया मन परिवर्तन, बौद्ध धर्म दुनिया में प्रचार किये ।

n

किया भारत धरा को पावन, ऐसे महात्मा बुद्ध अष्टम अवतारी हुए

n

बौद्ध धर्म की स्थापना करके विश्व जगत का कल्याण किये ।।

nn

डॉ रामचन्द्र स्वामी अध्यापक बीकानेर, राजस्थान

n


2.) ।। बुद्ध शांति के प्रतीक ।।

nn

क्या सोच कर भगवान ने बनाया होगा,

n

धर्म सुधारने का खयाल तो उन्हें भी आया होगा,

n

ऐसे ही कोई भी महात्मा बुद्ध नही बन जाते,

n

कठीन परिश्रम और सालों की तपस्या के बाद ही,

n

महात्मा बुद्ध ने इतना उच्य स्थान पाया होगा।

nn

।। महात्मा बुद्ध के बारे में

n

अपने शब्दो में लिखी हुई कविता ।।

nn

किसी के जाने से कोई फर्क ना पड़े,

n

ऐसा खुद को बनाओ,

n

कोई भी रिश्ते को दिल से हटा कर,

n

अपने दिमाग को समझो,

nn

खुद को ऐसा बनाओ की,

n

हर परिस्थिति का हस कर

n

सामना कर पाओ,

n

खुद को इस काबिल बनाओ,

n

की कोई भी लड़ाई को मुस्कुराते हुऐ शांति से लार्ड जाओ,

nn

अकेले रहो काफी है,

n

किसी के लिए अपने मन में जस्बातो को न जन्माओ,

n

सभी के मोह माया को छोड़ कर,

n

खुद मैं परिवर्तन लाओ,

n

शांति को अपना कर,

n

आत्म से परमात्मा का मिलन करवाओ,

nn

हमेसा सत्य बोलो,

n

किसी की निंदा न करो,

n

फल की आश को छोड़ कर,

n

सारे बंधर को तोड़ कर,

n

मोक्ष से दिल लगाओ ।

nn

कुमारी शीतल

n


3.) गौतम बुद्ध द्वारा कहे गए अनमोल वचन जो हम भी अपने जीवन में उतार पाएं तो जीवन धन्य हो जाए,,,,,

nn

हमारी वासना ही हमारे दुखों का कारण है

n

जितना रिश्तों में घुलते चले जाते हैं उतना ही हम उलझते जाते हैं

n

अगर आप शांति चाहते हो तो पहले खुद शांत रहना सीखिए

n

आपकी समस्याओं का समाधान कोई और नहीं आप खुद ही कर सकते हैं

n

बिना बात के विवाद करने से अच्छा है आप एक ऐसा शब्द बोलिए जो सबके मन को शांति दे

n

खुद ही खुद के सलाहकार बनिए,,,,,,,,

nn


4.) महात्मा बुद्ध …

nn

अप्रतिम सोच अद्वितीय खोज के ज्ञाता,

n

बुद्धिशीलता के परिचायक,

n

अन्याय अत्याचार के घोर विरोधी,

n

संतुलनकारी, मध्यम मार्गीय,

n

अष्टांग योग के प्रवर्तक है महात्मा बुद्ध,

nn

सीखी उनसे अनेक बातें,

n

1. मन विचार कर्म से बने बुद्धिशाली,

n

2.अति को त्याग जीवन में अपनाएं संतुलन,

n

3. बुराईयों का नाश कर अच्छाई को अपनाएं,

n

4. ईमानदारी को अपने विचारों में लाए,

n

5. आत्मा से परमात्मा का मिलन मानवता की भलाई करने में अंतर्निहित है।

nn

Pinki khandelwal

SHARE THIS :
COMMENT

Post a Comments

A lectus ac pulvinar tincidunt accumsan. Ullamcorper dolor at lectus ac, sed facilisis hac. Molestie aliquam ut blandit nibh vulputate lectus in sit. Egestas in dolor dui purus tincidunt eget cras nisl est aliquam ut blandit nibh vulputate lectus ullamcorper.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *