“जितनी सजी संवरी रहेगी प्रकृति हमारी, उतनी ही ज्यादा होगी उन्नति हमारी”
आईए कुछ बातें जानते हैं पेड़ पौधों के बारे में कि पौधे हमें क्या क्या सिखाते हैं :-
जैसे कि पेड़ से गिरी कोई पत्ती फिर से लग नहीं पाती
ऐसे ही परिवार से जुदा हुए रिश्तों में फिर से रास नहीं आती
गिर जाते हैं फल फूल पत्तियां सारे,
फिर भी नव पल्लव आने की राह में जड़ से डटे रहते हैं
इसी तरह से सीख इनसे लक्ष्य को पाने वाले,
अपने लक्ष्य पर अड़े रहते हैं
जिस तरह फल पक जाने पर पेड़ अपने आप झुक जाते हैं
इसी प्रकार रिश्तों को बचाने के लिए कभी कभी झुक जाना चाहिए
कितने कांटों के बीच खिला गुलाब ये सिखाता है
कि बिना संघर्ष के कोई चमक नहीं पाता है
पेड़ों से ही जीवन हमारा, बिन पेड़ जीवन सम्भव नहीं
कितना भी बना लो कृत्रिम चीजें, बिन प्रकृति के उन्नति सम्भव नहीं,,,,,
कलमकार:-रेखा यादव